रायपुर: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जेल से रिहाई के बाद हुआ जश्न अब कांग्रेस नेताओं के लिए मुश्किल बन गया है। पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 कांग्रेस नेताओं पर सड़क जाम और कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, देवेंद्र यादव को 20 फरवरी को उनके जन्मदिन के अगले दिन बेल मिली थी। वे 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद थे और करीब 188 दिनों के बाद उनकी रिहाई हुई। रिहाई के समय बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर जमा हो गए, जिससे जेल रोड पर भीषण जाम लग गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे और शिबली मेराज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर यातायात बाधित करना कानूनन अपराध है और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।