🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर उचित मूल्य दुकानों का भी‌ किए आकस्मिक निरीक्षण


कोरिया 18 फरवरी 2025/कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी आगामी 23 फरवरी को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2025 को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने पटना तहसील अंतर्गत ग्राम डुमरिया एवं रनई के विभिन्न मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि मतदान तिथि में किसी भी प्रकार की परेशाानियों का सामना करना न पड़ें।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी अचानक रनई स्थित उचित मूल्य दुकान पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी ली। उन्होंने दुकान संचालक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सही समय पर राशन वितरण करें, नियमित रूप से दुकान खोले और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने प्राथमिक स्कूल डुमरिया पहुंचकर छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और उन्हांेने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करें और समय पर भोजन और भरपूर नींद भी लंे। इस दौरान अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकाम, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment