एमसीबी जनकपुर
मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर वन परिक्षेत्र कुवारपुर में इन दिनों तेंदुए आदमखोर हो रहे हैं जहां लोगों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं कुछ दिन पहले एक वृद्ध महिला को मार दिया उसके 10 दिन बाद घर के आंगन में घुस कर 8 वर्षीय बालक को घायल कर दिया। वहीं वन विभाग द्वारा जन हानि को देखकर तेंदुए को पकड़ने के लिए बकरे को पिंजरे में रख कर दो पिंजरे कुवारपुर
वनरिक्षेत्र के आरा एवं ककलेडी जन्गल में बांध कर रखा गया।