M C B जिले के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय गुप्ता अपने चाचा देवगढ़ निवासी रमाकांत गुप्ता और अपनी भतीजी रंगोली गुप्ता के साथ आज सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर से अपने कार से शहडोल के लिए निकले थे. तभी तेज कोहरा होने के कारण रोड में सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. इसी बीच गांजर के पास तेज रफ्तार में गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई जहां संजय गुप्ता न्यू मेडिकल स्टोर के सन्चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई । वही उनके चाचा और भतीजी भी घायल हो गए । जिनको उपचार हेतु जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के वाद जिला शहडोल के लिए उच्च चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया.
ज्ञात हो कि घटना के वक्त संजय गुप्ता स्वयं अपनी गाड़ी हुंडई wr-v एमपी 18 सीए 4164 को चला रहे थे और उनके चाचा रमाकांत गुप्ता और रमाकांत गुप्ता की बेटी गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार संजय गुप्ता अपने छोटे भाई सुनील गुप्ता के लड़के के बरहांव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल के लिए निकले थे. और यह हादसा हो गया. ।