छत्तीसगढ़ एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील मुख्यालय जनकपुर ग्राम पंचायत के पास महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के द्वारा विगत कई दिनों से अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है जिनकी मांगों को उचित ठहराते हुए धरना स्थल पर पहुंच कर
आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भरतपुर सोनहत, सम्भागीय उपाध्यक्ष तोषकुमार आयाम, जिला उपाध्यक्ष, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी के रामदेव सिंह,परस्ते,, ब्लांक अध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य सुखलाल सिंह,मरांबी, ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य भरतपुर, कैलाश परस्ते, उदयभान परस्ते,बिजया नेटी, उपाध्यक्ष की उपस्थिति में कई दिनों से हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ की सभी बिंदुओं के मांगों उचित ठहराते हुए पूर्ण समर्थन किया जाता है ।