छत्तीसगढ़ स्पाट बिलिंग एवं मीटर रीडर महासंघ ने जाब गारन्टी हेतु बिधायक को सौंपा ज्ञापन


रायपुर 

 

छत्तीसगढ़ स्पाट बिलिंग एवं मीटर रीडर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवलाल पाटले एवं साथियों ने  आज दिनांक 21फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के चन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के बिधायक रामकुमार यादव को जाबगरन्टी एवं विद्युत विभाग में समायोजन हेतु ज्ञापन सौंपा गया है दिए गए ज्ञापन में उल्लेख है
 

 

 कि छत्तीसगढ़ राज्य के विद्युत विभाग में हम समस्त स्पाट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग का कार्य विगद के ई वर्षों से करते आ रहे हैं जिसकी मानदेय प्रति बिलिंग डांटा 5से 6रुपये एक रीडर को एक हजार डाटा दिया जाता है जिसका मानदेय लगभग 5 से 6हजार बनता है जो इस मंहगाई के दौर पर बहुत ही कम है जिसमें अपने परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही मुश्किल है । वर्तमान में स्पाट मीटर लगाए जाने पर मीटर रीडर बेरोजगार हो जाएंगे। इसमें बहुत से मीटर रीडरों का उम्र 50 से 60 वर्ष हो रहा है ऐसे में हमें किसी अन्य स्थान पर उमृ के कारण कार्य करने योग्य नहीं रह पाएंगे।इस लिए हम मीटर रीडरों को जाब गारन्टी दिला कर विद्युत विभाग में समायोजन कराया जाय ।

Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment