एमसीबी जिले के नार्थ झगराखाण्ड थाना क्षेत्र ,07नम्बर दफाई की घटना है जहां पर मिली जानकारी के अनुसार झगराखाण्ड निवासी श्री मती पूनम ने विगत दिनों इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वहीं के एस ई सी एल कर्मचारी अवध शरण चतुर्वेदी और उनके पुत्र द्वारा कब्जे की जमीन को लेकर गाली गलौज कर मार पीट की गई है । जिसमें श्रीमती पूनम को काफी चोटे आई है ऐसे में महिला की रिपोर्ट पर झगराखाण्ड पुलिस ने धारा 294,506,323एव 34 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है ।