
मिली जानकारी के अनुसार MCB जिले के भरतपुर तहसील क्षेत्र के बहरासी के दाना पानी होटल के पास दिनांक 12 -5- 2023 को करीब 6:00 की घटना जहां ग्राम मोहन टोला का रहने वाला छोटेलाल साइकिल से सब्जी ले कर जा रहा था
तभी रामगढ़ की ओर से सीमेंट से लदा आ रहा ट्रक नंबर CG 16 A 2413 ट्रक ने साइकिल को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे ट्रक पलटने से। छोटेलाल साइकिल सहित ट्रक के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई और ट्रक पलटनें से ट्रक ड्राइवर ट्रक से बाहर फिका जानें से सर पर चोट लगनें से बेहोश हो गया जहां उसे हॉस्पिटल भेज दिया गया ट्रक मालिक का नाम राका सेठ बताया जा रहा