🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

जनकपुर ग्राम पंचायत के सामने कचरा फेंकने गए जूस विक्रेता की ट्रांसफार्मर के करंट में चिपकने से घटनास्थल पर हुई मौत


जनकपुर ब्रेकिंग

 

 

 

एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत जनकपुर की घटना है जहां आज दिनांक 17जुलाई 2023 को सुबह करीब 6 बजे की घटना है जहां पर जनकपुर ग्राम पंचायत के सामने कचरा फेंकने गए जूस ब्रेक्रेता प्रकाश गुप्ता की विधुत ट्रांसफॉमर्स के करेन्ट में चिपकने से हुई मौत हो गई है । आपको बता दें कि सुबह जूस ब्रिकेता प्रकाश गुप्ता जनकपुर जय स्तंभ चौक के पास फल व जूस की दुकान खोला था । और वहीं झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर कचरा ट्रान्सफर के पास फेंकने गया था तभी अचानक करेंट में चिपक गया जहां जूस ब्रिकेता की मौके पर ही घटना स्थल पर मौत हो गई। जहां देखने वालों ने तत्काल विदुघ विभाग को सूचना दी है वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम हेतु ले जाया गया। आखिर ऐसी जगह पर लोग कचरा फेंकने का जगह क्यों बना देते हैं जहां पर बेजुबान मवेशी भी जमे हुए कचर को खाने हेतु घूमने रहते हैं ऐसे में कभी भी बेजुबान मवेशी भी ऐसी घटना के शिकार हो सकते हैं । 

ऐसे में जिम्मेदारो को चाहिए की ऐसी जगह पर कचरा फेंकने के अड्डे न बनाएं एवं विद्युत विभाग को भी चाहिए कि नग्गे तारों पर सुरक्षा कवर लगा कर विद्युत प्रवाह वाले तारों को जमीन से दूर रखें । जिससे जन हानि एवं ऐसी घटनाओं को पर रोक लग सके ।


Avatar

Leave a Comment