भखार न्यूज नेटवर्क: भरतपुर–सोनहत विधानसभा की विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने विजय दशमी दशहरा पर्व के अवसर पर सोनहत में आयोजित हो रहे रावण दहन कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया है जहां सियासी हलचल मच गई है।विधायक दीदी ने भरे मंच से कह दिया
भाजपा विधायक रेणुका सिंह का विवादित बयान :
“सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण है।”
अब सवाल यह उठता है कि आखिर वो सरकारी रावण कौन है जो जनता का हक निगल रहा है?
वहीं समाज के बारे में ऐसी टिप्पणी को लेकर भी लोग नाराज़गी जता रहे हैं। ऐसे में जनता का कहना है कि अगर दीदी को सचमुच लगता है कि सत्ता के गलियारों में कोई रावण बैठा है, तो उन्हें नाम लेकर बताना चाहिए।
वरना यह बयान केवल राजनीतिक चाल और जनता को गुमराह करने का एक तरीका माना जाएगा।
दीदी के इस तरह बयान को लेकर दशहरे के मौके पर सियासी माहौल गरमा गया है जहां विपक्ष ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है।