भखार न्यूज नेटवर्क: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
(एमसीबी) जिले के भरतपुर तहसील क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिंगरौली के प्रबंधक की कार्यप्रणाली एवं मनमानी को देखते हुए पीड़ित एवं परेशान दर्जनों किसानों द्वारा दिनांक 23 सितंबर 2025 मंगलवार को भरतपुर कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा गया है जहां दर्जन भर किसानों ने समिति प्रबंधक रमाकांत पाण्डेय पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिंगरौली समिति से अन्य जगह स्थानांतरण करने की गुहार लगाई है।

जहां पीड़ित किसानों ने अपने आवेदन में लिखित आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रबंधक द्वारा किसानों को खाद एवं बीज नहीं दिया जाता, है वहीं के .सी.सी. (किसान क्रेडिट कार्ड) समय पर नहीं बनाया जाता है जिससे किसान परेशान रहते हैं वही शासन द्वारा भेजी गई खाद को अधिक दामों पर बेच दिया जाता है। अंश राशि जमा होने के बावजूद किसानों से जबरन अतिरिक्त अंश राशि की मांग की जाती है। किसानों ने अपने दिए ज्ञापन पत्र में यह भी आरोप लगाया कि समिति परिसर को शराब का अड्डा बना दिया गया है एवं जमा राशि का दुरुपयोग कर गलत तरीके से खर्च किया जा रहा है।
किसानों द्वारा दिए ज्ञापन पत्र में लिखा गया है कि अगर एक सप्ताह के अन्दर समिति प्रबंधक रमाकांत पाण्डेय को नहीं हटाया गया तो किसानों द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिंगरौली के सामने उग्र आंदोलन करते हुए हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। वहीं
ज्ञापन की प्रति जिला पंचायत अध्यक्ष, एमसीबी एसडीओ भरतपुर, तहसीलदार भरतपुर, थाना प्रभारी जनकपुर एवं जनपद अध्यक्ष भरतपुर को भी प्रतिलिपि के माध्यम से सौंपी गई है।