एमसीबी जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय वाद विवाद सड़क सुरक्षा सप्ताह पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन नव्या गुप्ता को मिला प्रथम स्थान 


एमसीबी/ छत्तीसगढ़

भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में दिनांक 01 सितम्बर 2025/को सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय मनेंद्रगढ़ में आयोजन किया गया ।

जहां पर प्रतियोगिता के दौरान विकासखंड स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जहां पर सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा परिणाम घोषित किए।,जहां

  • प्रथम स्थान नव्या गुप्ता (वीएसएसएन विद्यालय भरतपुर)
  • द्वितीय स्थान शिवेंद्र तिवारी (सेजेस भरतपुर) तथा
  • तृतीय स्थान साक्षी सिंह (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा) को प्रदान किया गया। 

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सड़क दुर्घटनाओं की भयावह स्थिति पर प्रकाश डालते हुए मृत्यु दर के आंकड़े प्रस्तुत किए और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर विस्तार से सुझाव दिए। वहीं सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं, जगह-जगह गड्ढों और यातायात नियमों की अनदेखी जैसी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया तथा दुर्घटना पीड़ितों को बचाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को 7000 रुपए, द्वितीय स्थान को 5000 रूपये। और तृतीय स्थान को 3000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई, वहीं सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक प्रतिभागी छात्र-छात्रा को 2000 रुपए का चेक दिया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे, पुष्कर तिवारी, अनीता फरमानिया, अभिषेक पांडे, नीलम दुबे, मधुमिता चौधरी, रामाश्रय शर्मा, डॉ. विनोद पांडेय, द्वारिका मिश्रा और सूर्याेदय सिंह सहित अनेक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।अन्त में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment