पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने शिकायत कर, उच्च स्तरीय जांच की मांग
मनेंद्रगढ़/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने बड़ा खुलासा किया और आरोप लगाते हुए बताया कि सामूहिक कन्या विवाह योजना में सरकारी अधिकारी ने सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए की राशि का दुरुपयोग हुआ है। और पूर्व विधायक गुलाब का दावा है कि वर्ष 2024-25 में हुए सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में 21 लाख रुपये का फर्जी भुगतान नियम विरुद्ध किया गया। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सीधे तौर पर तत्कालीन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नियम-कानून को ताक पर रखकर ठेकेदारों को फायदा पहुँचाया और सरकारी खजाने से लाखों करोड़ों रुपया की रकम उड़ाई। और सामूहिक कन्या विवाह योजना में भारी गड़बड़ी का सीधा आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग और एमसीबी कलेक्टर को लिखित शिकायत पत्र भी दिया है|
जिसमें उन्होंने बताया कि
- टेंट और कैटरिंग के नाम पर एक ही कार्यक्रम में अलग-अलग परियोजनाओं से लाखों का भुगतान।
- बिना GST नंबर और फर्जी बिलों पर ठेकेदारों को मोटी रकम दी गई।
- एक ही फर्म को तीन परियोजनाओं से अलग-अलग चेक जारी कर करोड़ों का खेल।
- 2000 मेहमानों का खर्च दिखाया गया, जबकि हकीकत में 500–600 लोग ही मौजूद थे।
- स्थानीय दुकानदारों को नज़रअंदाज कर बाहर जिलों (सूरजपुर–सरगुजा) की फर्मों को फायदा पहुँचाया गया।

संदिग्ध किया गया भुगतान
- शुभ्रा कैटर्स – ₹5.50 लाख
- वेलकम टेंट हाउस, नागपुर – ₹4.41 लाख
- जेडीबिज सर्विस प्रा. लि. – ₹7.17 लाख (श्रृंगार सामग्री)
- अन्य फर्मों को भी बिना टेंडर, बिना कोटेशन और बिना स्वीकृति लाखों का भुगतान।
पूर्व विधायक का सीधा आरोप :
पूर्व विधायक गुलाब कमरों की मांग हाय की पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो।
और दोषी अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो|