कोटाडोल/भरतपुर
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एमसीबी जिले के भरतपुर के ग्राम कोटाडोल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के महेंद्र प्रजापति नामक शिक्षक ने 11वी कक्षा के छात्र शुभकरण कुजूर के साथ मारपीट की
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा की स्कूल में छात्र के द्वारा जूता नहीं पहनकर आने पर शिक्षक के द्वारा छात्र को छड़ी से पैर और पीठ पर बुरी तरह पीटा गया जिसके निशान छात्र के शरीर में कई जगह है जिसकी फोटो सोशल मीडिया में घटना के एक दिन के बाद वायरल हो रही है फोटो सहित मामला सामने आने पर भरतपुर के BEO इस्माइल खान ने कोटाडोल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जांच टीम भेजी। जांच टीम के आने पर आज कांग्रेस और भाजपा के नेता भी पहुँचे थे स्कूल । घटना को लेकर कई छात्रों के बयान लिए गए ।
कोटाडोल स्कूल के शिक्षक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट
अब पीड़ित छात्र का यह भी बयान सामने आ रहा की छात्र ने स्वयं स्वीकार की ड्रेस में नहीं होने पर शिक्षक के द्वारा पीटा गया और बयान में शिक्षक के माफी मांगने का भी जिक्र किया जा रहा
और प्राचार्य गुटखा खाकर थूकने की बात कह रहे है
जबकि घटना के समय स्कूल के प्राचार्य गुड्डूराम किस्पोट्टा स्कूल में नहीं थे ट्रेनिंग लेने मनेंद्रगढ़ गए हुए थे
अब बड़ा सवाल यह है कि आदिवासी छात्र की पिटाई मामले में अतिथि शिक्षक पर क्या कोई कार्यवाही होगी.? पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कार्यवाही नही होने पर प्रदर्शन करने की कही बात ।