मनेंद्रगढ़।
MCB जिले के शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण प्रकरण से लेकर अन्य कई अनियमितताओं को लेकर पूर्व विधायक गुलाब कमरों द्वारा लगभग एक माह से लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा था। विभागीय कामकाज में गड़बड़ियों और कर्मचारियों के मनमाने रवैए को लेकर गुलाब कमरों ने कई बार जिला प्रशासन और शासन को चेताया था।
युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर हुई अनियमितताओं के संबंध में गुलाब कमरों द्वारा कलेक्टर को लिखे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए पहले ही तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद भी लगातार अन्य गड़बड़ियों और अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आती रहीं।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा को हटाने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि मिश्रा के कार्यकाल में विभाग में पारदर्शिता खत्म हो गई है और नियमों की अनदेखी हो रही है।
शासन ने लिया संज्ञान
पूर्व विधायक की शिकायतों को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी MCB अजय मिश्रा को उनके वर्तमान पद से हटाते हुए सहायक संचालक कार्यालय, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा, संभाग सरगुजा में संलग्न कर दिया है।
इस कार्रवाई के बाद गुलाब कमरों ने कहा कि शिक्षा विभाग में अनुशासन और ईमानदारी बहाल करना ही उनका उद्देश्य है और इस दिशा में उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
शिक्षा विभाग में हलचल
जिला शिक्षा अधिकारी के तबादले के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है। विभागीय कर्मचारियों और शिक्षकों में चर्चा है कि आगे और भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।