जनकपुर, 25 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है। जनकपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने इस हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवादी मुर्दाबाद’ जैसे गगनभेदी नारे लगाकर आतंकवाद के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया।
प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समुदाय के युवाओं, बुजुर्गों ने शांति के प्रतीक तिरंगे को थामे हुए आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया।
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
जनकपुर का यह प्रदर्शन इस बात का प्रतीक है कि आतंक के खिलाफ देश एकजुट है, और हर धर्म, हर वर्ग आतंकवाद के खात्मे की मांग कर रहा है।