🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

भरतपुर में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


एमसीबी/25 अप्रैल 2025 विकासखंड भरतपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, छत्तीसगढ़ में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. रमन एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान के मार्गदर्शन में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विकासखंड मलेरिया पर्यवेक्षक राय सिंह श्याम द्वारा किया गया, जिन्होंने मलेरिया उन्मूलन की मुख्य थीम “Malaria Ends with Us: Reinvest, Reimagine, Reignite” (मलेरिया हमारे साथ समाप्त हो जाये – पुनः निवेश करें, पुनः कल्पना करें, पुनः प्रज्वलित करें) के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की। बीएमओ साहब द्वारा मलेरिया रोग से बचने के तरीकों की जानकारी दी गई:

1. मलेरिया बुखार, सिर दर्द, ठंड के साथ बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया की जांच और इलाज नि:शुल्क होता है।

 

2. मलेरिया की जाँच आपके पारा-मोहल्ले में मितानिन करती हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

3. मलेरिया रोग से बचाव हेतु नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें।

 

4. घरों के आस-पास नियमित साफ-सफाई करें तथा अपने घरों के अंदर भी सप्ताह में एक दिन फ्रीज़, कूलर आदि की सफाई अवश्य करें। इस अवसर पर खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी आर.पी. सोनवंशी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के अधिकारी-कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मलेरिया उन्मूलन के लिए सजग रहने का संकल्प लिया।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment