मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोड़िया में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान अजय अहिरवार के रूप में हुई है, जो 7 अप्रैल से लापता था।
परिजनों ने पहले ही जनकपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12:20 बजे ग्रामीणों को शव दिखा, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों का आरोप है कि अजय की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उनका कहना है कि अजय मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, ऐसे में आत्महत्या की बात स्वीकार नहीं की जा सकती।
गांव वालों ने भी घटना को संदेहास्पद बताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। जनकपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Read More: तहसीलदार सत्यपाल रॉय गिरफ्तार: सरकारी जमीन घोटाले में फंसे, जनकपुर पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप