पीएम श्री प्राथमिक शाला माथमौर बच्चों से गोबर मंगवाने का मामला:
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले पीएम श्री प्राथमिक शाला माथमौर में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला तूल पकड़ चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नन्हे बच्चे अपने हाथों से गोबर उठाकर स्कूल प्रांगण में ला रहे हैं। बच्चे कैमरे के सामने खुद स्वीकार भी कर रहे हैं—
“गोबर हम लेकर आए हैं।”
इतना ही नहीं— बच्चों के द्वारा मीडिया के कैमरे में सच बताने पर प्रधान पाठिका शिक्षिका ने कड़कड़ाती ठंड में बच्चों के ऊपर पाइप से पानी की बौछार .!
जब बच्चा मीडिया के कैमरे के सामने सच बोल रहा था, उसी दौरान विद्यालय की शिक्षिका कड़कड़ाती ठंड में बच्चे के ऊपर पानी डालती हुई साफ दिखाई दे रही है। यह दृश्य न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि शिक्षा तंत्र पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
इसके बावजूद भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने मीडिया की इस ग्राउंड रिपोर्ट को “झूठा और भ्रामक” बता दिया।
सबसे बड़ा सवाल यहीं खड़ा होता है— जब वीडियो में सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है, तब अधिकारी सच पर पर्दा क्यों डाल रहे हैं?
क्या यह जांच है?
क्या यही जिम्मेदारी है?
क्या यही सुशासन है?
साफ-साफ दिखने वाले वीडियो सबूत को झूठ बताकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आखिर शिक्षिका को क्यों बचाने की कोशिश कर रहे हैं?
सच पर पर्दा डालने की यह कोशिश आखिर किस दबाव में हो रही है…?