भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर विकासखंड क्षेत्र के माथमौर पीएम श्री स्कूल में बच्चों से गोबर लाने का मामला लगातार सवालों के घेरे में है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बच्चे खुद गोबर ला रहे हैं, और यही बात स्वयं बच्चों ने कैमरे पर कही है। पूछताछ में बच्चों ने स्वीकार किया कि गोबर मैडम ने मंगाया था और हम ले कर आए है जो वीडियो में साफ देखा भी जा सकता है

शायद BEO साहब ने इस विडियो को देख कर अनदेखा कर दिया वीडियो में साफ दिख रहा कि बच्चे गोबर ले कर आ रहे और बच्चा खुद बता रहा और मैडम बच्चे के ऊपर पानी डाल रही क्या ये भी झूठ है.?
जो साफ विडियो में दिख रहा कि गोबर कौन लाया बच्चे या परिजन उसके बाद भी BEO साहब ने मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट और कैमरे में कैद सबूत को झूठा साबित कर रहे है..!
इन साक्ष्यों के बावजूद BEO साहब द्वारा मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट को ‘झूठा’ बताया जाना कई प्रश्न खड़े करता है।
जब वीडियो में तथ्य साफ दिख रहे हैं, बच्चों के बयान मौजूद हैं, तो फिर इस रिपोर्ट को गलत बताने का आधार क्या है?
मीडिया का काम है जमीनी हकीकत दिखाना, और हमारी टीम ने वही किया।
जो कैमरे में कैद हुआ, वही जनता के सामने रखा गया।
अब ज़रूरी है कि— जांच निष्पक्ष हो,
बच्चों के हितों को प्राथमिकता दी जाए, और वीडियो में दर्ज तथ्य को ध्यान में रखते हुए सच्चाई पारदर्शिता के साथ सामने लाई जाए।