एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड के न्यू लाइफ इंग्लिश हाई सेकेंडरी स्कूल में भव्य बाल मेला, बच्चों ने बिखेरी रचनात्मकता की चमक


एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के मुख्यालय जनकपुर स्थित न्यू लाइफ इंग्लिश हाई सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य आराधना पटेल के नेतृत्व में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, प्रस्तुति कौशल और अभिभावकों के साथ सहभागिता बढ़ाना था, जिसे स्कूल परिवार ने बेहतरीन तरीके से पूरा किया।

मेले में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइंस मॉडल, आर्ट गैलरी, ऑपरेशन सिंदूर मॉडल, फूड स्टॉल, यूनिटी ऑफ यूनिटी, और हॉरर हाउस जैसे आकर्षक मॉडल व गतिविधियों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें से ऑपरेशन सिंदूर मॉडल और सेल्फी प्वाइंट मेले के प्रमुख आकर्षण बने रहे।

सभी कक्षाओं के क्लास टीचर्स ने बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों ने स्वयं विभिन्न व्यंजन तैयार कर आकर्षक स्टॉल लगाए, जिनमें छोला-भटूरा, चाऊमिन, आइसक्रीम, सैंडविच, मंचूरियन, बर्गर, बिरयानी सहित कई स्वादिष्ट पकवान शामिल थे। वहीं भूतिया बंगला और अन्य क्रिएटिव स्टॉल बच्चों व अभिभावकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने बाल मेले का भरपूर आनंद उठाया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

बाल मेले को सफल बनाने में लवलीन पटेल, परवीन, प्रमिला, ज्योति, विजय, सुमन, पवन, संजय, नीरज, दिनेश, मनोज, अमृता, निहारिका, आरती, ट्विंकल, अभिलाषा, शालिनी, अर्पणा, सुरेखा सहित समस्त शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।

न्यू लाइफ इंग्लिश हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित यह बाल मेला बच्चों की प्रतिभा, टीमवर्क और नवाचार का शानदार उदाहरण साबित हुआ।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment