जिले के जनदर्शन में 18 आवेदन हुए प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने का कलेक्टर ने दिए निर्देश 


एमसीबी/छत्तीसगढ़ 

भखार न्यूज नेटवर्क:  मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में दिनांक 19 अगस्त 2025 को कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों की समस्याओं को सुना गया एवं जिले के ग्रामीणजन आम जन एवं नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के सामने रखी। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

 

जनदर्शन में आए कुल 18 आवेदन : 

जिनमें आवेदक रामचरण निवासी झगराखण्ड ई-सायकिल एवं बैशाखी शासकीय अनुदान के रूप में दिये जाने के संबंध में,

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

राम सुन्दर निवासी मुसरा गाज गिरने से हुई मृत्यु का लंबित प्रकरण को निराकरण करने के संबंध में,

 

अक्षय कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम के संबंध में,

 

बाबूलाल जायसवाल निवासी मसौरा भूमि के संबंध में, रेखा निवासी मसौरा भूमि के संबंध में,

 

असरारूल हक निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में,

 

साजन धिमान निवासी तितौली दी गई शिकायत का निराकरण न होने के संबंध में,

 

मनिकचंद निवासी लोहारी मुआवजा राशि प्रदान किये जाने के संबंध में,

 

राम विलास निवासी रोझी क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये जाने के संबंध में,

 

विवेक चतुर्वेदी निवासी खोंगापानी पीपल वृक्ष रोड पर गिर जाने से उत्पन्न समस्याओं के संबंध में,

 

वार्ड क्रमांक 08 में साफ-सफाई कार्य के संबंध में,

 

अलिक सिंह निवासी खोंगापानी शिकायत पर कार्यवाही नही किये जाने के संबंध में,

 

वकील प्रसाद चौधरी निवासी खोंगापानी पेंशन को पुनः रजिस्ट्रेट करने के संबंध में,

 

धीरज कुमार मौर्य निवासी पसौरी स्टाप डैम्प निर्माण पर उच्च स्तरीय जांच के संबंध में,

 

मनीष सिंह निवासी खोंगापानी ए.के नर्सिंग कॉलेज चैनपुर के लिए बस सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में,

 

कृष्ण कुमार कश्यप निवासी झगराखांड प्रोत्साहन राशि के संबंध में,

 

रीमा यादव निवासी झगराखांड एसईसीएल क्लब के संबंध में,

 

हमर क्लीनिक में मरच्यूरी प्रदान करने के संबंध में उपस्थित हुए ।

 

कलेक्टर एमसीबी ने मिले सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment