🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने व F IR न होने को लेकर सद्भाव पत्र संघ छत्तीसगढ़ ने एसपी कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ को सौंपा ज्ञापन 7दिन के अंदर कार्यवाही न होने पर धरने की दी चेतावनी 


मनेंद्रगढ़/छत्तीसगढ़

भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे भखार न्यूज छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर शिवम् पयासी को अवैध मुरूम उत्खनन की खबर मिली थी जिसे कवरेज के दौरान 01 अगस्त दोपहर 2:35 बजे जनकपुर के 15 टोली बैगा पारा में माफिया मोनू पाठक (उपसरपंच) के द्वारा ट्रेक्टर चालक को फोन कर बात करवाने को कहता है और गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देता है की वही खोद कर गाड़ दुगा जिसकी विडियो रिकार्डिंग पत्रकार शिवम पयासी ने सार्वजनिक किया था । इस घटना को लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार काफी आक्रोशित थे, क्यों कि जनकपुर थाने से रिसीविंग भी नहीं दी गई थी,न ही एफआईआर की गई । वहीं धमकी देने वाला माफिया मोनू पाठक की गिरफ्तारी भी नहीं हुई

कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी:

जिसको लेकर सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर एमसीबी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया जहां 7 दिन के अंदर आरोपी मोनू पाठक उप सरपंच की गिरफ्तारी की मांग की है और कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसे पुलिस अधीक्षक एमसीबी ने सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के लोगों को एवं पीड़ित पत्रकार शिवम पयासी को यह भरोसा दिलाया है कि अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी किसी भी तरीके की कोई रियायत नहीं बख्शी जाएगी ।


ज्ञापन देने के दौरान सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष डीसी बघेल एवं जिला अध्यक्ष एमसीबी मोहम्मद शकील अंसारी,राकेश बंसल संभागीय उपाध्यक्ष नत्थू प्यासी शिवम प्यासी एवं मीडिया प्रभारी संतोष सूर्यवंशी कोरिया जिला के जिला अध्यक्ष एवं सुदर्शन टुडे न्यूज़ के स्टेट हेड मोहम्मद अजीमुदिन अंसारी के साथ सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment