मनेंद्रगढ़/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे भखार न्यूज छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर शिवम् पयासी को अवैध मुरूम उत्खनन की खबर मिली थी जिसे कवरेज के दौरान 01 अगस्त दोपहर 2:35 बजे जनकपुर के 15 टोली बैगा पारा में माफिया मोनू पाठक (उपसरपंच) के द्वारा ट्रेक्टर चालक को फोन कर बात करवाने को कहता है और गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देता है की वही खोद कर गाड़ दुगा जिसकी विडियो रिकार्डिंग पत्रकार शिवम पयासी ने सार्वजनिक किया था । इस घटना को लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार काफी आक्रोशित थे, क्यों कि जनकपुर थाने से रिसीविंग भी नहीं दी गई थी,न ही एफआईआर की गई । वहीं धमकी देने वाला माफिया मोनू पाठक की गिरफ्तारी भी नहीं हुई
कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी:
जिसको लेकर सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर एमसीबी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया जहां 7 दिन के अंदर आरोपी मोनू पाठक उप सरपंच की गिरफ्तारी की मांग की है और कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |
जिसे पुलिस अधीक्षक एमसीबी ने सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के लोगों को एवं पीड़ित पत्रकार शिवम पयासी को यह भरोसा दिलाया है कि अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी किसी भी तरीके की कोई रियायत नहीं बख्शी जाएगी ।
ज्ञापन देने के दौरान सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष डीसी बघेल एवं जिला अध्यक्ष एमसीबी मोहम्मद शकील अंसारी,राकेश बंसल संभागीय उपाध्यक्ष नत्थू प्यासी शिवम प्यासी एवं मीडिया प्रभारी संतोष सूर्यवंशी कोरिया जिला के जिला अध्यक्ष एवं सुदर्शन टुडे न्यूज़ के स्टेट हेड मोहम्मद अजीमुदिन अंसारी के साथ सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।