🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर कोरिया की अपील ला रही रंग, जनप्रतिनिधि बन रहे निक्षय मित्र


कोरिया /छत्तीसगढ़ : जिला कोरिया में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों के लिए प्रोटीन युक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने हेतु की गई अपील सकारात्मक परिणाम ला रही है। जिले में जनप्रतिनिधि भी इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभा रहे हैं और निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद हेतु आगे आ रहे हैं।

इसी क्रम में विगत शनिवार को धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलासरई में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति (संचार संकर्म) सुरेश सिंह ने सोनहत विकासखंड के 5 टीबी मरीजों को गोद लिया तथा आगामी छह माह तक अपने मानदेय से पोषण आहार उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कोरिया एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरूकता प्रयासों से उन्हें यह प्रेरणा मिली है।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश सिंह ने कहा कि ‘यह अभियान वास्तव में जनसेवा का अवसर है। मैं सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अनुरोध करता हूं कि वे भी आगे आकर निक्षय मित्र बनें और कम से कम एक मरीज की सहायता करें।’

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में 107 टीबी मरीज नियमित दवा सेवन कर रहे हैं, जिनमें अधिकांश को छह माह तक इलाज की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि उपचार के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी बेहद आवश्यक होता है, जिससे रोगी शीघ्र स्वस्थ हो सके।

 

कार्यक्रम के अंत में सुरेश सिंह ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी तथा सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके मार्गदर्शन से यह जनकल्याणकारी अभियान साकार हो रहा है।

 

इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर, विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप मरावी, जनपद सदस्य कमल कांत, नवरतन पांडेय, ग्राम पंचायत अकलासरई के सरपंच-पंच, ग्रामवासी एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment