🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

1 जुलाई को सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति में होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 27 एजेंडों पर होगी महत्वपूर्ण विचार-विमर्श


कोरिया : जिले में संचालित केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आगामी 01 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। यह बैठक कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में संपन्न होगी।

 

बैठक में बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, समिति के अन्य सदस्यगण, जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे

 

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

विचार-विमर्श के लिए निर्धारित 27 महत्वपूर्ण एजेंडों में शामिल हैं –

 

मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी)

 

स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन

 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आंगनबाड़ी/आईसीडीएस, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील योजना

 

एकलव्य आदर्श विद्यालय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन

 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम

 

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम, भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण, जनजातीय कार्य मंत्रालय की योजनाएं,

 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सामान्य सेवा केंद्र की स्थापना इत्यादि।

 

बैठक में संबंधित योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और आवश्यक सुधारों हेतु सुझाव लिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के माध्यम से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन को गति मिलेगी।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment