संपादक : नत्थू पयासी
एमसीबी/ 15 जून 2025
जिले के मनेंद्रगढ़ अनुविभाग के चिह्नांकित ग्राम बुंदेली में शासकीय योजनाओं के 100ः क्रियान्वयन एवं पूर्ण सैचुरेशन के लक्ष्य को लेकर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण शिविर का उद्देश्य था कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुँचे, ताकि किसी भी योजना से कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रह जाए।
शिविर में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग तथा आधार कार्ड संशोधन हेतु CSC की टीमें उपस्थित रहीं।
इन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मौके पर ही पात्र हितग्राहियों के साथ संवाद स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया और पंजीयन से लेकर लाभ दिलाने की दिशा में तत्परता से कार्य किया। शिविर की प्रगति पर यदि नजर डालें तो आज के प्रमुख कार्यों में शामिल रहा कि दोपहर 3 बजे तक 54 आधार कार्ड में संशोधन एवं अपडेटेशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी।
इसके अतिरिक्त कई नागरिक और भी संशोधन हेतु प्रतीक्षा में थे जिनका कार्य आगे जारी रहा। वहीं कुल 32 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए और साथ ही सिकल सेल स्क्रीनिंग का कार्य भी शिविर स्थल पर ही किया गया, जिससे संभावित सिकल सेल पीड़ितों की पहचान की जा सके और उन्हें समय पर चिकित्सा परामर्श मिल सके। जाति प्रमाण पत्र हेतु 5 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए, जिन्हें विभाग द्वारा प्रक्रिया में लिया गया है। साथ ही वन अधिकार पत्र जिनकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है,
उनके वितरण के लिए आगामी 15 दिवस का लक्ष्य तय किया गया है, ताकि पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध तरीके से अधिकार पत्र सौंपे जा सकें। पशुपालन विभाग को शिविर में कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए, जो विभिन्न पशु-कल्याण, अनुदान तथा चिकित्सा सेवाओं से संबंधित थे। इन आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन विभागीय अमले द्वारा दिया गया। शिविर के समापन उपरांत सभी उपस्थित विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई,
जिसमें उनके द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया गया कि आगामी 15 दिवसों के भीतर अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों की पूर्णता सुनिश्चित करें। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि शासन की मंशा है कि ग्राम बुंदेली को योजनाओं के पूर्ण सैचुरेशन की दिशा में आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाए। इस शिविर के संदर्भ में यह खेद का विषय रहा कि पीएचई विभाग, सीएसईबी, शिक्षा विभाग, वन विभाग एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में अनुपस्थित रहे, जिससे संबंधित योजनाओं की समीक्षा और लाभ वितरण प्रभावित रहा।
संबंधित विभागों को आगामी शिविरों में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस शिविर में नागरिकों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही। बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने शिविर में पहुंचकर अपने दस्तावेज अद्यतन करवाए, योजनाओं की जानकारी ली और विभिन्न हितग्राहीमूलक सेवाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मांग की कि ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए, जिससे अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।