कोरिया, 11 जून 2025 : नत्थू पयासी
जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से कुल 24.2 लीटर अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई सावला और छोटे साल्हि क्षेत्रों में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मौके पर 8 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब तथा 16.2 लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की अवैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब जब्त की। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कार्यवाही का नेतृत्व विवेचक अधिकारी श्रीमती सपना सिन्हा द्वारा किया गया, जिनके साथ मुख्य आरक्षक बबुआ राम, किसुनराम सहित आरक्षक नरेंद्र राजवाड़े, हेमंत राजवाड़े, नगर सैनिक रुमा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।