🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

एमसीबी जिले के भरतपुर में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति सांसद ज्योत्सना महंत ने जारी की सूची


मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कॉलेज हाईस्कूल व अन्य विभागों के लिए शाला विकास समिति में भाग लेने के लिए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है यह नियुक्ति कोरबा लोकसभा क्षेत्र की‌ सांसद

श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत द्वारा की गई है प्रतिनिधियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि सम्बंधित विद्यालयों एवं अन्य विभागों में भौतिक विकास सम्बन्धी बैठको में शामिल होकर सुझाव दे एवं समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

सांसद प्रतिनिधि स्थानीय जन समस्याओं को समझते हुए विद्यालयों एवं अन्य विभागों की प्रगति में सहयोग करेंगे ।

नियुक्ति सांसद प्रतिनिधियों की सूची इस प्रकार हैं 

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. रवि प्रताप सिंह — जनपद पंचयात भरतपुर

2. संजीव गुप्ता — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर

 3. अवदेश सिंह —  नगर पंचयात जनकपुर

4. विनीत सिंह — श.उ. म. विद्यालय कुंवरपुर

5. रामु सिंह — राजस्व विभाग भरतपुर

6. लाल साय बैगा — श.उ. म. विद्यालय देवगढ़

7. मो. शाहबाज — श.उ. म. विद्यालय जनकपुर

8. जयमनिया — श.उ. म. विद्यालय (कन्या) जनकपुर

9.विष्णु पतवार — श.उ. म. विद्यालय माड़ीसरई

10. मुकेश सांधे — श.उ. म. विद्यालय कंजिया

11. शिवम् पयासी — नवीन महाविद्यालय जनकपुर

12. कमल जोगी — शा.उ. म. विद्यालय बहरासी

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने सभी प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे समय-समय पर स्कूल कालेज ,व अन्य विभागों के विकास की समीक्षा बैठक में उपस्थित रहकर रचनात्मक भूमिका निभाएं।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment