🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

जिले के जनदर्शन में आए 31 आवेदन कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश


नत्थू पयासी 

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 27 मई 2025 को कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज के जनदर्शन में कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक मतीन अहमद निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, द्वारिका सिंह निवासी धवलपुर सीमांकन नही किये जानें के संबंध में, रामनाथ निवासी लाई भूमि के संबंध में, कृष्णा कुमार निवासी बिछियाटोला केल्हारी तहसील में लगे आवेदन पर आपसी बटवारा करवाने के संबंध में, राजू तिवारी निवासी बिछियाटोला सचीव के द्वारा योजनाओं की जानकारी नही दिये जाने के संबंध में, विजय प्रसाद निवासी केराडोल फॉरेस्ट विभाग के द्वारा बिना सूचना के मकान को ध्वस्त कर मकान में रखें समान का नुकसान करने के संबंध में, संतोष कुमार निवासी तितौली कैंसर की बीमारी का ईलाज करवाने के संबंध में, मोहम्मद तालिब हुसैन निवासी मनेन्द्रगढ़ विद्युत कनेक्षन प्रदाय कराये जाने के संबंध में, जमालूद्दीन प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को आदेशित किये जाने के संबंध में, एम.पी. पाण्डेय निवासी मनेन्द्रगढ़ है

 

सुशासन तिहार 2025 हेतु दिनांक 11 अप्रैल 2025 को प्रेषित करने के संबंध में, अमित कुमार राय निवासी नागपुर सुशासन तिहार में किये गयें शिकायत के संबंध में, गेराराम कूजुर निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, शिव प्रसाद निवासी पोंडी रास्ता दिलाये जाने के संबंध में, देवकली निवासी नागपुर स्वत्व भुगतान के संबंध में में, हंस नारायण सिंह निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, दशमतिया निवासी सेमरा भूमि के संबंध में, अमोल सिंह निवासी डंगौरा भूमि के संबंध में, समस्त आवास मित्रों के मानदेय के संबंध में, मोले दीवान निवासी मनवारी पत्तल व्यावसाय हेतु ऋण प्रदाय के संबंध में, एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ पेयजल आपूर्ति के संबंध में, सुकवरीया निवासी लाई आवास पूर्ण करने के संबंध में, ललित यादव निवासी चिरईपानी भूमि के संबंध में, उदित नारायण सिंह स्थानांतरण के संबंध में, संतोष राव निवासी मनेन्द्रगढ़ फोर व्हीलर गाड़ी बिना निविदा निकाले आदिवासी विकास विभाग में लगाने की शिकायत के संबंध में, राजकुमार निवासी झगराखाण्ड विकलांग सहायता के संबंध में, शिवप्रसाद सिंह निवासी डुगला शासकीय उचित मूल्य दुकान को निरस्त करने के संबंध में, शिवप्रसाद सिंह निवासी डुगला भूमि के संबंध में, समारू सिंह निवासी बुंदेली भूमि के संबंध में, जनपद सदस्य निवासी खड़गवां निर्माण कार्य स्वीकृति देने के संबंध में, अजय राय निवासी पेन्ड्री बन्दोबस्त त्रुटि सुधार के संबंध में, दृगपाल सिंह निवासी चरवाही भूमि के संबंध में अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे।

जिले के जनदर्शन में आए 31 आवेदन :

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment