🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

कोरिया पुलिस को आपदा प्रबंधन का मिला विशेष प्रशिक्षण सत्र, फायर डेमो से सीखी आग बुझाने की तकनीकें


भखार न्यूज, छत्तीसगढ़ | 16 मई 2025

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार रक्षित केंद्र बैकुंठपुर, जिला कोरिया में जनरल परेड के उपरांत समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक विशेष प्रशिक्षण सत्र प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण सत्र मानवजनित एवं प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा, आगजनी की घटनाओं की रोकथाम, तथा अग्निकांड की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई हेतु आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण का उद्देश्य उपस्थित पुलिस बल को ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी एवं व्यावहारिक कौशल प्रदान करना था, जिससे वे भविष्य में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में दक्षतापूर्वक कार्य कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की मौलिक अवधारणाओं, उनकी प्रकृति, प्रभाव और पुलिस की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

 

प्रशिक्षण के मुख्य आकर्षण के रूप में फायर डेमो का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निकांड के विभिन्न प्रकारों—जैसे विद्युतजन्य, रसायनिक, ठोस पदार्थों से उत्पन्न तथा ज्वलनशील तरल पदार्थों से लगने वाली आग—का वर्गीकरण कर उन्हें बुझाने की वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक विधियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही, अग्निशमन यंत्रों की संरचना, उनकी कार्यप्रणाली, वाटर बेस्ड एवं ड्राई केमिकल पाउडर आदि, और उनके सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। इस सत्र के दौरान पुलिस कर्मचारियों को स्वयं फायर एक्सटिंग्विशर का संचालन कर अग्निशमन तकनीकों का अभ्यास करने का अवसर भी प्रदान किया गया, जिससे उन्हें वास्तविक स्थिति में आत्मविश्वासपूर्वक कार्य करने की क्षमता विकसित हो सके।

कोरिया पुलिस को आपदा प्रबंधन का मिला विशेष प्रशिक्षण सत्र, फायर डेमो से सीखी आग बुझाने की तकनीकें

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्री श्यामलाल मधुकर, डीएसपी नेलशन कुजूर, आर.आई. नीतीश आर. नायर सहित जिले के समस्त थाना, चौकी एवं शाखाओं से लगभग 125 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। फायर डेमो प्रशिक्षण का संचालन फायर स्टेशन बैकुंठपुर के प्रभारी बबलू प्रसाद एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के माध्यम से उपस्थित जनों को व्यवहारिक ज्ञान से संपन्न किया। कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं समयानुकूल बताया तथा इस प्रकार की गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस आयोजन ने न केवल पुलिस बल की आपदा प्रतिक्रिया क्षमताओं को सुदृढ़ किया, अपितु उन्हें जनसुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील एवं सतर्क भी बनाया।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment