शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के उन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने सत्र 2024–25 के दौरान इंटरनीशिप प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया। विद्यालय में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी एवं हेल्थकेयर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें प्राचार्य विनीत सिंह, शाला विकास समिति के सदस्यगण तथा समस्त व्याख्याता उपस्थित रहे। इस अवसर पर व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री अजितेश कुमार मिश्रा एवं श्री सुनील कुमार रजक ने छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें रोजगार के बेहतर विकल्पों और अवसरों से अवगत कराया।
छात्रों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया और अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति उत्साह व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।