जनुवा उचित मूल्य दुकान के विक्रेता की मनमानी :
एमसीबी: जिले के भरतपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम जनुवा के उचित मूल्य दुकान के विक्रेता की मनमानी पूरे महीने थे गायब,महीने के लास्ट 30 तारीख रात में खोला उचित मूल दुकान लोगों को इस महीने भी राशन वितरण में बड़ी अनियमितता का सामना करना पड़ा है। पूरे महीने भर सोसाइटी विक्रेता नदारद रहे, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग अपने हक का राशन नहीं ले पाए। हैरानी की बात यह है कि महीने की आखिरी तारीख यानी 30 तारीख की रात में अचानक सोसाइटी खोली गई। क्या जनुवा उचित मूल दुकान के विक्रेता द्वारा रात में सोसायटी इसलिए खोला गया ताकि बचा हुआ राशन खपाया जा सके….? या फिर कालाबाज़ारी की जा सके
जनुवा उचित मूल दुकान के विक्रेता की मनमानी :
से कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें महीने भर इंतजार के बाद भी राशन नहीं मिल पाया। जिम्मेदार कौन….?
जनुवा उचित मूल दुकान के विक्रेता की मनमानी :
प्रशासन क्या करेगा कार्रवाई?
अब सवाल ये है कि क्या प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर हर महीने गरीब जनता को इसी तरह परेशान होना पड़ेगा?