🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

4 नग मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ कर ,किया गिरफतार


भखार न्यूज छत्तीसगढ़ (नत्थू पयासी)

 

मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले  के थाना क्षेत्र जनकपुर का  मामला आया सामने। 3 फरवरी 2024  को जनकपुर पुलिस ने  चारों ओर घेराबंदी कर 3  पशु तस्करों को पकड़ा । ऐसे में वही 4 नग मवेशी  भी जप्त किया गया है ।
 
ऐसे में जनकपुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना  प्राप्त हुई कि  ग्राम पंचायत जमथान निवासी हरपाल अहिरवार राजेंद्र अहिरवार राम मनोहर अहिरवार के द्वारा अवैध रूप से कृषक पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाठी डंडा से मारते पीटते   भूतिया नाला जंगल होते हुए बूचड़खाना ले जाने की सूचना पर चार मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा  लिया गया है। जहां आरोपी राजेंद्र अहिरवार एवं हरपाल अहिरवार के पास से खरीदी बिक्री रकम पांच ₹5000 रूपए बरामद किए गए।
 
जहां चार नग भैंस की कीमत ₹60000 रूपये भी जप्त किया गया । आरोपी हरपाल अहिरवार पिता रामचरण अहिरवार उम्र 36 वर्ष निवासी जमथान थाना जनकपुर, राजेंद्र अहिरवार पिता तेज बहादुर उर्फ पप्पू अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी जमथान थाना जनकपुर, राम मनोहर पिता विश्वनाथ उम्र 26 वर्ष निवासी जमथान थाना जनकपुर को दिनांक 3 फरवरी 2024 को क्रमशः है 20/20,22/25,22/30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  पर भेज दिया गया है।

Avatar

Leave a Comment