🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

मंडप कार्यक्रम में गऐ युवक का हुआ मर्डर पहले भी हो चुके हैं 2 मर्डर


भखार न्यूज़ छ.ग. (नत्थू पयासी)

MCB जिले के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां मंडप कार्यक्रम में शामिल होने गए व्यक्ति को अज्ञात लोगों द्वारा जान से खत्म कर दिया गया। ग्रामीणों में है भारी आक्रोश। 6 घंटे की मशक्कत के बाद परिजन हुए पीएम को तैयार।

जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरहोरी के गर्दनचुआ  में रविवार की रात अज्ञात लोगों के द्वारा अशोक चौधरी पिता स्व. हीरालाल चौधरी उम्र लगभग 36 वर्ष  को जान से मार दिया। ग्रामीणों को आज दिनांक 11 मार्च 2023 कि सुबह गर्दनचुआ में महुआ पेड़ के नीचे मिली अशोक चौधरी का मृत शव मिला। अशोक रविवार की शाम केशव यादव उर्फ बबलू के घर मंडप और ओली के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गया था। और रात में उसका मर्डर हो गया। जहां देखा जा सकता है कि मृतक को कई मीटर घसीटा गया और मृतक का चप्पल कपड़े अलग-अलग जगह पर मिले।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके बाद ग्रामीणों द्वारा जनकपुर पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। वहीं मृतक के परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल था। जहां सुबह जनकपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और मृतक का पंचनामा कार्यवाही किया।

वहीं मृतक के चाचा सीताराम चौधरी और मोहनमनिया ने कहा कि इसके पहले भी हमारे ग्राम पंचायत में कई मर्डर हुए हैं। मगर किसी को आरोपी आज तक नहीं बनाया गया। इसलिए ग्रामीण और मृतक के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे थे।

जहां जनकपुर पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजना चाह रही थी। मगर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि जब तक अपराधियों को नहीं पकड़ा जाता तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे। जनकपुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे द्वारा 6 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण पीएम के लिए तैयार। मामले में थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिस किसी को नहीं छोड़ेंगी चाहे वह जो भी हो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कई एंगल से कर रही है मामले की जांच।


जनकपुर के समाचार के लिये Channel को  Subscribe करें |                        Click Now 


Avatar

Leave a Comment