🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

लापता नवयुवक की 5दिन बाद कुएं में तैरती मिली लाश


भखार न्यूज़ छ.ग. (नत्थू पयासी) 

कुएं में नवयुवक की पानी मे तैरती लाश मिलने से भगवानपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है वही मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही बदहवास है व रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।


 उक्त सम्बन्ध ज्ञात हो कि जनकपुर निवासी मृतक बसन्त मौर्य पिता जयकरन चार पांच दिन पूर्व किसी दोस्त के साथ भगवानपुर जाने के लिये निकला था मृतक के रिश्ते का जीजा मोहन मौर्य ने बताया कि सोलर पंप लगाने का काम करने वाले एक व्यक्ति दीपक के साथ मृतक काम किया करता था व 4 – 5 दिन पूर्व भगवानपुर जाने को कह रहा था लेकिन घर नही पहुचा मृतक का मोबाइल मृतक का दोस्त दूसरे दिन घर पहुचा दिया था । मोहन ने बताया कि मृतक बसन्त के बारे में साथी दीपक से जानकारी चाहने पर मृतक के बारे में सन्तोषजनक जानकारी नही दे रहा था जिससे परिवारजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे व बसंत के गायब होने की सूचना जनकपुर थाने में भी दिये थे व अपने आस पड़ोस, रिश्तेदारी में पतासाजी कर रहे थे लेकिन आज शाम भगवानपुर स्थित एक कुएं में शव तैरते हुए मिलने की सूचना परिजनों को मिली व मृतक बसंत मौर्य के होने की पुष्टि होने से परिवारजन बेहद सदमे में है व बसंत को याद कर बिलख रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

युवक बसंत मौर्य का शव कुएं में मिलने से मौके पर मौजूद रिश्तेदारो ने मृतक के मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका व्यक्त किया है। घटनास्थल पर जनकपुर पुलिस महकमे से एएसआई राम मिलन मिश्र अपने मौजूदगी में शव को कुएं से निकलवाकर जनकपुर स्थित शवगृह में भिजवाया है जहां कल शव विच्छेदन उपरांत मिलने वाले परिणाम के अनुसार पुलिस की जांच का दायरा आगे बढ़ने की बात कही है।




Avatar

Leave a Comment