भखार न्यूज छत्तीसगढ़
एमसीबी जिले के अन्तर्गत आज दिनांक 11 मार्च 2024 को जनकपुर इन्द्र प्रस्थ स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक रूप से गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भरतपुर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया गया । ज्ञात हो कि इस मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत 40 जोड़ो का विवाह सम्पन्न होना था जिसमें करीब 37 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ वही 37 जोड़े में
एक वर बधु विना पोशाक व बिना श्रृंगार के देखें गए ।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा व जनपथ पन्चायत उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, जनपद सदस्य श्रीमती रूपा जयसवाल, जनपद सदस्य चन्द्र प्रताप सिंह, तहसील दार भरतपुर , नायव तहसील दार महिला वाल विकास परियोजना अधिकारी भरतपुर, आंगन बाड़ी कार्य करता, क्षेत्रीय सुपर वाइजर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिला पुरुष हुए शामिल।
क्राइम latest News :-👇🏻