मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत चनवारीडांड के मौहरीपारा में पत्रकार रईस अहमद की हत्या मामले में फरार चल रहे तीसरे नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में अहम भूमिका निभाने वाली मृतक रईस की पत्नी सफीना बेगम और उसके प्रेमी आरजू खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
16 मई 2024 की सुबह सिटी कोतवाली पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली कि चनवारीडांड के मौहरी ग्राउंड के पास एक युवक मृत हालत में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उसकी शिनाख्त पत्रकार रईस अहमद के रूप में हुई. डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने विभिन्न पहलुओं की जांच करने के बाद घटना में शामिल पत्रकार की पत्नी सफीना को मनेन्द्रगढ़ से और उसके आशिक आरजू खान को मध्यप्रदेश के ब्यौहारी से गिरफ्तार किया गया. उनका एक नाबालिग सहयोगी मौके से फरार था.
नाबालिग आरोपी को झारखंड से पकड़ा: सोमवार को पत्रकार रईस अहमद की हत्या मामले में फरार चल रहे तीसरे नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को झारखंड से पकड़ा. पुलिस ने नाबालिग को उसके मूल गृह ग्राम घुरवा खुर्द थाना मझियांव, जिला गढ़वा से हिरासत में लिया और मनेन्द्रगढ़ लेकर पहुंची. वैधानिक कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय बोर्ड बैकुठपुर में पेश कर नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त किया है