🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

MCB जिले के रिहायशी इलाके में घुसे 2 दंतैल हाथी, लोगों में हड़कंप; वन विभाग और पुलिस ने किया सुरक्षित स्थान की ओर खदेड़ा


भखार न्यूज़ छ. ग.
आप को बता दें की मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के एक रिहायशी इलाके में अचानक दो दंतैल हाथी आ घुसे, जिससे रहवासियों में अफरा-तफरी मच गई। 
लोगों के शोर मचाने पर हाथी कोरिया कॉलरी के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित पोखरी दफाई छठ घाट की ओर बढ़ गए। 
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हाथियों को भीड़ से दूर रखने के लिए टीम ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद नर्सरी की ओर खदेड़ दिया। स्थानीय निवासियों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।





Avatar

Leave a Comment