भरतपुर/नौडिया
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क की हकीकत अब सामने आने लगी है। विकास के नाम पर किया जा रहा भ्रष्टाचार अब खुलेआम दिखाई देने लगा है।
प्रधानमंत्री सड़क बनी भ्रष्टाचार वाली सड़क:
भरतपुर तहसील के ग्राम नौडिया में बनी यह सड़क सिर्फ 15 दिन में ही उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान गिट्टी की मात्र एक परत बिछाई गई और मुरूम के स्थान पर मिट्टी का इस्तेमाल किया गया।
नतीजा यह हुआ कि कहीं सड़क हाथ से उखड़ रही है, तो कहीं पूरी सड़क में दरारें पड़ चुकी हैं। इससे साफ है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग और बड़े पैमाने पर लापरवाही की गई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सब ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है..! प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना में इस तरह की अनियमितता न सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि ग्रामीणों के साथ धोखा भी है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह का भ्रष्टाचार दोबारा न हो।