एमसीबी /छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष गुलाब कमरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT), कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, नई दिल्ली, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया है
कलेक्टर कार्यालय में ‘दमन का राज’?

शिकायती पत्र में कलेक्टर, जिला मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर (एमसीबी) पर शासकीय कर्मचारियों के साथ मनमानी एवं दमनात्मक रवैये के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत में लगाए गए प्रमुख आरोप—
▪️ शासकीय कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करना
▪️ कार्यालय में पुलिस बुलाकर दबाव बनाना
▪️ कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों को जबरन बैठाकर दमनात्मक कार्यवाही
▪️ शासन के नियमों के विपरीत एकतरफा निलंबन आदेश जारी करना

गुलाब कमरो ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कलेक्टर एमसीबी के विरुद्ध आवश्यक व कठोर कार्यवाही की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि शासन स्तर पर इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाए जाते हैं।