बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार..?


खंभा लगे होने के बावजूद झूल रहे तार, घर की छानी के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन

 

भरतपुर/ग्राम घुघरी

भखार न्यूज नेटवर्क: एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड के तहसील अंतर्गत ग्राम घुघरी में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां खंभा लगे होने के बावजूद बिजली के तार खतरनाक रूप से झूल रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि ये तार सीधे घर की छानी (छप्पर) के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी संबंधित अधिकारियों को पहले भी दी गई, लेकिन अब तक कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। बरसात के मौसम में करंट फैलने और आग लगने की आशंका और भी बढ़ जाती है, जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा हमेशा बना हुआ है। ऐसे में

 

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे हर समय किसी अनहोनी की आशंका में जी रहे हैं। सवाल यह है कि क्या बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा?

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द तारों को सही तरीके से व्यवस्थित किया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment