बैगा आदिवासी परिवारों के मकान ढहाए जाने पर सियासी भूचाल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कड़ा बयान — “जिम्मेदार अधिकारियों को चैन से नहीं रहने देंगे”


एमसीबी/खड़गवां–रतनपुर

भखार न्यूज़ नेटवर्क: संरक्षित बैगा जनजाति के परिवारों के मकान तोड़े जाने की घटना ने पूरे क्षेत्र में उबाल ला दिया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज स्वयं घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने इस कार्रवाई को “अत्यंत क्रूर, अमानवीय और पूरी तरह असंवैधानिक” बताया।

 

“राष्ट्रपति को भी लिखेंगे—बैगा जनजाति राष्ट्रपति की दत्तक पुत्र है”

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

बैज ने कहा कि बैगा जनजाति पर अत्याचार किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा—

“हम पूरी घटना की रिपोर्ट राष्ट्रपति जी को भेजेंगे। बैगा जनजाति की सुरक्षा सरकार की संवैधानिक ज़िम्मेदारी है।”

 

“अधिकारियों के घरों के सामने धरना देंगे, उन्हें चैन से नहीं रहने देंगे”

 

परिस्थिति को देखते हुए बैज ने तीखा हमला बोला—

“यदि पीड़ित परिवारों का पुनर्वास नहीं किया गया तो हम निर्णय लेने वाले अधिकारियों के आवास के सामने धरना देंगे। जिन्होंने घर तोड़े, उन्हें चैन से नहीं रहने देंगे।”

 

 

बिना वैकल्पिक व्यवस्था मकान तोड़ना—संवेदनहीनता की पराकाष्ठा

 

बैज ने खंडहर बने घरों का निरीक्षण किया और कहा—

“बच्चों–महिलाओं को खुले आसमान के नीचे छोड़ देना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह प्रशासनिक क्रूरता और राक्षसी मानसिकता है।”

 

उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले पुनर्वास, आवास, सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन बिना नोटिस और बिना तैयारी सीधे घर ढहा दिए गए।

पीड़ितों का दर्द — “रात में खुले में रहना पड़ा, बच्चों की पढ़ाई छूटी”

 

बैगा परिवारों ने बताया—

 

कई वर्षों से उसी स्थान पर रह रहे थे

 

अचानक मकान तोड़ दिए गए

 

किताबें, कॉपी, पंखा, अलमारी—सब उजड़ गया

 

बच्चों की पढ़ाई रुक गई

 

रहने, खाने, पानी की कोई व्यवस्था नहीं

 

कांग्रेस की मांगें — राहत, मुआवज़ा, कार्रवाई

 

 

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की—

 

पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री और आवास दिया जाए

 

टूटे मकानों का मुआवज़ा दिया जाए

 

अवैध कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो

 

पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदारी तय हो

 

बैगा आदिवासी परिवारों के मकान ढहाए जाने पर सियासी भूचाल: 

 

अंतिम चेतावनी — “यह सिर्फ राजनीति नहीं, मानवता की लड़ाई है… ज़रूरत पड़ी तो सड़कें भर देंगे”

 

बैज ने कहा—

“बैगा जनजाति हमारा गौरव है। उनके साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।”

 

 

निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे नेता

 

पूर्व विधायक गुलाब कमरों, पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल,

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे,

जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,

राजकुमार केसरवानी, सौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment