फेसबुक पर राहुल गांधी के खिलाफ झूठी और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ — जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग


मनेंद्रगढ़

भखार न्यूज नेटवर्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर झूठी, भ्रामक और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को शिकायत पत्र सौंपा गया है।

शिकायत में कहा गया है कि कुछ लोग राहुल गांधी जी के संबंध में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक द्वेष और सामाजिक वैमनस्य फैलने का खतरा है।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि—

प्रदीप पयासी, जो जानकारी के अनुसार माध्यमिक शाला बरहोरी (भरतपुर) में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं, ने फेसबुक पोस्ट पर राहुल गांधी जी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है। यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन माना गया है।

 

वहीं नीलेश मिश्रा, जो स्वयं को भाजपा समर्थक बताते हैं, ने अपने फेसबुक अकाउंट से भड़काऊ एवं अमर्यादित पोस्ट करते हुए राहुल गांधी जी को “मूर्ख आदमी” और “अंग्रेजों की औलाद” जैसे शब्दों से संबोधित किया। साथ ही झूठा दावा किया कि “राहुल गांधी ने सेना में जातिवाद का एंगल डाल दिया।”

 

शिकायत में कहा गया है कि इस प्रकार की पोस्ट राजनीतिक नफरत भड़काने, समाज में भ्रम फैलाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को आहत करने का कार्य करती हैं।

शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि—

 

दोनों व्यक्तियों की पहचान की पुष्टि कर जांच की जाए।

 

यदि प्रदीप पयासी शासकीय कर्मचारी हैं तो उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

 

नीलेश मिश्रा द्वारा प्रसारित भड़काऊ एवं झूठी पोस्ट की साइबर शाखा से जांच कराई जाए।

 

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच के निर्देश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment