जिले के सरपंच लामबंद — ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर सौंपा ज्ञापन, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सरकार पर बोला हमला


मनेंद्रगढ़/छत्तीसगढ़

भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर (MCB) जिले में ग्राम पंचायतों में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर सरपंचों ने आज मोर्चा खोल दिया। जिलेभर के सरपंच एकजुट होकर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को सामूहिक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सरपंचों ने मांग की कि ग्राम पंचायतों में नालियों का निर्माण, पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, आंगनबाड़ी भवन निर्माण और स्वच्छता कार्य जैसे मूलभूत विकास कार्यों को तत्काल शुरू कराया जाए। साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु निधि और मनरेगा के लंबित कार्यों की स्वीकृति व राशि वितरण की मांग रखी गई।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

सरपंचों ने कहा कि महीनों से पंचायतों में कोई कार्य नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही और निधियों की देरी के चलते पंचायतों की कार्यप्रणाली पूरी तरह से ठप हो चुकी है।

 

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, सदस्य उजित नारायण सिंह और रामजीत लकड़ा (भगत बाबू) ने सरपंचों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पंचायतों में ठप विकास कार्य जनहित से खिलवाड़ है और प्रशासन को तत्काल आवश्यक कदम उठाने चाहिए। 

गुलाब कमरों का सरकार पर हमला

 

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा —

 

> “भाजपा सरकार को दो साल होने को हैं, लेकिन आज तक ग्राम पंचायतों में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। सरकार बताए कि विकास का पैसा आखिर गया कहाँ?”

 

कमरों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भरतपुर–सोनहत के हर ग्राम पंचायत में विकास कार्य होते थे, लेकिन अब ‘डबल इंजन सरकार’ के बावजूद विकास पूरी तरह ठप है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो वे ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment