लाखनटोला/भरतपुर
भखार न्यूज नेटवर्क: एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम लाखनटोला में उस समय सनसनी फैल गई गांव में हरिजन पारा में सड़क किनारे एक युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान जगजीवन यादव के पुत्र पिंटू यादव (चर्चित नाम)के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि रात्रि के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से मारकर हत्या कर सड़क किनारे फेक दिया गया
सड़क किनारे मिली लास:

सूत्रों के अनुसार मृतक के शव से लगभग 50-100 मीटर दूर टूटी हुई कुलाढी और खून के कुछ बूंद पाए गए और वही से कुछ दूर पुरूषोतम बैगा पिता राम लाल बैगा के घर में जाकर पुलिस ने देखा कि उसके मोटर साइकल की साइलेंसर के पास खून के कुछ दाग देखे गए साथ ही उसके घर में रखे समान भी इधर उधर बिखरे हुए पाए गए ऐसे में पुलिस ने संदिग्ध में पुरूषोतम बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है साथ ही दो व्यक्तियों को और पूछताछ के लिए ले जाया गया
इस घटना को देखकर पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर अपने हिरासत में लेकर पोस्टमार्डम हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर भेज दिया गया है।