एमसीबी जिले में खेलों में विशेष योगदान करने वाले खिलाड़ीयों का किया गया सम्मान 


एमसीबी/ छत्तीसगढ़ 

भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (एमसीबी) में दिनांक 31 अगस्त 2025/ को छ.ग. शासन द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । जहां पर मुख्य अतिथि रूप में श्रीमती प्रतिमा यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र पटवा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ एवं मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के पार्षद अनिल प्रजापति, अजय जायसवाल, स्वपनिल सिन्हा एवं श्रीमती इंदिरा मिश्रा संयुक्त कलेक्टर की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जहां पर भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों के सम्मान में मनाया जाता है

सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुवात मेंजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं सभी अतिथियों ने खेल दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विचार व्यक्त किए। खेल से केवल शारीरिक विकास ही नहीं अपितु मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है जहां सभी से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस कार्यक्रम के अवसर पर हॉकी का प्रर्दशन मैच एवं कबड्डी मैच का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से जिले के खेलो की दुनिया में अपना विशेष योगदान देने वाले भूतपूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों गुरुचरन सिंह उर्फ चंटी भैया को क्रिक्रेट के क्षेत्र में बंशी लाल यादव को एथलेटिक्स के क्षेत्र में, कंचन पाल को फुटबाल के क्षेत्र में संतोष जैन को शंतरज क्षेत्र में एवं अशोक कुमार को वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, कैरम, एथलेटिक्स एवं शतरंज के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

वहीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन करने वाले छात्र/छात्राओं कुरुपवती ऊचीकूद में पूनम सिंह कबड्डी, संदीप कुमार सिंह पिता शंभू सिंह पोल वाल्ट, संदीप सिंह पिता धरमजीत हैमर थ्रो, राजेश सिंह कबड्‌डी को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में रणधीर ठाकुर सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी किशोर दास कोच, सुमित जायसवाल, फोमेश्वर साहू, केमेन्द्र साहू कु.अनीता तिर्की व्यायाम शिक्षक का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विनोद जायसवाल जिला खेल अधिकारी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन शिव कुमार चौधरी व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment