मनेंद्रगढ़/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (एमसीबी) जिले के वनमंडल मनेंद्रगढ़ के केल्हारी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कछौड़ टावरपारा में बीती रात करीबन 11:30 बजे गांव में 12 हाथियों का दल घुस आया और खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए मकानों को भी तोड़फोड़ कर एक ग्रामीण के ऊपर हाथियों ने हमला कर दिया जिससे ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों का वन विभाग पर आरोप
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को स्वयं फोन कर के दी लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल में सुबह 3 बजे पहुंचे और ग्रामीणों ने वन विभाग पर ये भी आरोप लगाया कि वन विभाग ने पहले से हाथियों के मूवमेट की न तो कोई जानकारी दी

और न ही हाथियों की गतिविधियों की मुनादी कराई और न ही हाथियों की ट्रेकिंग की कोई व्यवस्था की अगर वन विभाग पहिले से समय रहते हाथियों की जानकारी और चेतावनी दे दिया होता तो यह दर्दनाक घटना टक सकती थी |

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक गुलाब कमरो
इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि

यह वन विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है इस लापरवाही से ग्रामीणों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है|