हाथियों के दल ने केल्हारी के कछोड में ली 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान


मनेन्द्रगढ़/छत्तीसगढ़ 

भखार न्यूज नेटवर्क : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (एमसीबी) जिले के वनमंडल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत केल्हारी परिक्षेत्र में 12 हाथियों के दल ने ग्राम कछोड़ में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, 12 हाथियों के झुंड में से एक छोटा हाथी बुजुर्ग महिला के घर से चावल निकाल रहा था।

हाथियों के दल ने केल्हारी के कछोड में ली 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान:

 इसी दौरान बुजुर्ग ने चावल वापस लेने की कोशिश की, तभी झुंड में शामिल एक बड़े हाथी ने 70 वर्षी बुजुर्ग पर हमला कर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई|

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

जहां घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला गांव पहुंचा। हादसे के बाद पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है | और हाथियों की बढ़ती गतिविधियों पर ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment