भरतपुर SDM घघरा पहुंच कर स्कूली बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई की जांची गुणवत्ता


भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (एमसीबी) जिले में दिनांक 19 अगस्त 2025/ को एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर शशि शेखर मिश्रा ने हाई स्कूल घाघरा विकासखंड भरतपुर का किए औचक निरीक्षण । जहां पर निरीक्षण के समय SDM ने स्कूल में अध्ययन- व अध्यापन की स्थिति का जायजा लेते हुए अवलोकन किया गया व स्कूली बच्चों के साथ में बेंच स्वयं बैठकर शिक्षण व्यवस्था एवं गुणवत्ता, व्यवहारिक क्रियान्वयन को प्रत्यक्ष रूप से जांचा गया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर पढ़ाई के स्तर की जानकारी भी ली गई। निरीक्षण करने वाद उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक अच्छे ढंग से सुधार लाने की समझाइश दी गई। एवं पढ़ाई के स्तर को और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए गए । जहां पर उनके द्वारा शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई सुधार व गुणवत्ता की और भी जरुरत है। वहीं शिक्षा सुनिश्चित करना ही सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को अपनी भूमिका पूर्ण जिम्मेदारी से करना होगी।

निरीक्षण करने के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो. इस्माइल खान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही । उन्होंने अधिकारियों को स्कूल की गतिविधियों, व्यवस्था एवं चुनौतियों से अवगत कराया गया SDM भरतपुर द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और विद्यार्थियों के उत्साह की भी सराहना की गई । वहीं बेहतर व और अच्छी व्यवस्था हेतु लगातार प्रयास जारी रखने का आह्वान किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment