एमसीबी जनकपुर/ छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: जनकपुर/भरतपुर _हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड भरतपुर के जनकपुर नगर में आज दिनांक 13 अगस्त दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नरेश यादव एवं भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारी भरकम तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यह तिरंगा यात्रा जयस्तंभ चौक से होकर बस स्टैंड होकर, भगवान पुर तिराहा होते हुए स्टेंट बैंक मैन रोड होकर तिरंगा यात्रा शुरू किया गया। एवं यह तिरंगा यात्रा जनकपुर स्टेडियम पहुंची जहां पर जनकपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं पर यह यात्रा जनकपुर के गली-गली चौराओ से होते हुए यात्रा में देश भक्ति के नारों से पूरा जनकपुर नगर गूंज उठा ।

इस तिरंगा यात्रा रैली में सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें बन्दना स्कूल ,हाई स्कूल जनकपुर , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए ।

ऐसे में तिरंगा यात्रा के दौरान स्कूलों के छात्र छात्राओं एवं गांव गांव से आएं हुए भाजपा कार्यकर्ता व आमजनो के हाथों में रखे तिरंगा झंडा लहराते नज़र आते दिखाई दिये ।

तिरंगा झंडा एक ध्वज नहीं बल्कि देश की आन बान शान है इस तिरंगा झंडा को प्रत्येक बूथ तक ले जाने का संकल्प भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा लिया गया एवं वहीं पर देश की एकता , अखंडता एवं स्वतंत्रता की रक्षा करने का सभी ने संकल्प लिया।

इस तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा संगठन के पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता भेडामल बालानी, अशोक सिंह,यशवन्ती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष , हीरा लाल मौर्य जनपद उपाध्यक्ष,सन्तोष सिंह, आदित्य गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शुक्ला, मणी प्रसाद पाण्डेय,शुभम सिंह, अभिमन्यु उपाध्यक्ष, राजीव बखरे, राकेश बर्मन, लल्लू सोनी, एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में महिला एवं कार्यकर्ता शामिल रहे ।